Government Jobs After 10th and 12th In Hindi

अगर आप गवर्नमेंट जॉब पाने के लिए सोच रहे हैं की दसवीं और बारहवीं पढ़ने के बाद गवर्नमेंट जॉब मिल सकती है कि नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है और बहुत लाभदायक भी होने वाला है, क्योंकि इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि आप कैसे अपनी 10वीं और 12वीं पास करने के बाद सरकारी नौकरी को प्राप्त कर सकते हो.

आप चाहे तो इस लेख को पूरा पढ़ सकते हो या ऊपर दिए गए वीडियो को देखकर आप यह समझ सकते हो की 10 और 12 के बाद आपके पास कौन-कौन सी गवर्नमेंट जॉब अवेलेबल है जिनको, आप कंपटीशन पास कर कर आसानी से प्राप्त कर सकते हो.

हर गवर्नमेंट जॉब की वैकेंसी में कुछ क्राइटेरिया दिए होते हैं और उन क्राइटेरियों में आपका एजुकेशन लेवल को भी बताया जाता है कि आपका मिनिमम कितना एजुकेशन लेवल होना चाहिए, वह आठवीं पास भी हो सकता है दसवीं पास भी हो सकता है या फिर वह पोस्ट ग्रेजुएट भी हो सकता है.

लेकिन ज्यादातर बच्चों को यह नहीं मालूम होता है कि अगर वह 10 या 12 पास कर रहे हैं तो क्या वह इस समय किसी गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर सकते हैं या नहीं.

लेकिन यह लेख आपको पूरी जानकारी देगा कि आप कैसे 10वीं और 12वीं के बाद एक अच्छी गवर्नमेंट जॉब प्राप्त कर सकते हैं.

10th और 12th के बाद सरकारी नौकरी

दसवीं और बारहवीं के बाद आपके सामने कई सारे क्षेत्र हैं जिम आप सरकारी नौकरियों को देख सकते हैं, जैसे भारतीय सेवा हो गया रेलवे डिपार्टमेंट हो गया कुछ मिनिस्टरीज हो गई जिनके अंदर में आपको कई सारे पोस्ट देखने को मिलते हैं जैसे MTS, DEO, LDC, Havaldar, Constable etc

10th के बाद सरकारी नौकरी

चलिए सबसे पहले हम यह देख लेते हैं की दसवीं के बाद अगर आप 10वीं पास हो तब आप कौन-कौन सी नौकरी को देख सकते हो.

SSC GD Exam

एसएससी जीडी की वैकेंसी जनरल ड्यूटी के लिए निकल जाती है जिसमें आपको कई सारे पोस्ट देखने को मिलते हैं और हर पोस्ट का अपना अलग-अलग काम होता है, BSF (Border Security Force)CISF (Central Industrial Security Force)CRPF (Central Reserve Police Force) और भी अन्य क्षेत्र में आपको अलग-अलग पोस्ट मिलते हैं, इनमें ज्यादा जरा आपको कांस्टेबल और राइफलमैन के पोस्ट देखने को मिलता है.

SSC MTS

एसएससी एमटीएस उनके लिए काफी बेहतरीन जॉब है जो ऑफिस में जॉब करना चाहते हैं और उसके साथ ही आगे की भी पढ़ाई करना चाहते हैं, क्योंकि एसएससी एमटीएस के द्वारा आप आप क्लर्क लेवल की जॉब करते हैं, जिम आपके ऑफिस के अंदर सभी कामों को देखना होता है.

RRB Group D

यह भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के अंतर्गत आने वाले वैकेंसी हैं जिनको आप अगर दसवीं पास है तो भर सकते हैं, इसमें आपको ट्रेक्समैन और भी अन्य पोस्ट देखने को मिल जाते हैं.

NDA

अगर आप सेवा में जरा भी दिलचस्पी रखते हैं तो आप 10वीं के बाद आसानी से सुना की तैयारी कर सकते हैं, और उसमें एनडीए के थ्रू जाना काफी संभव होता है एनडीए को आप 10वीं या 12वीं के बाद एग्जाम पास करके उसमें दाखिला ले सकते हैं, इसमें खास बात यह है कि आपको ट्रेनिंग के दौरान भी कुछ सैलरी दी जाती है, और उसके बाद जब ट्रेनिंग कंप्लीट जाती है तो आपको पोस्टिंग होती है.

12th के बाद सरकारी नौकरी

तो चलिए अब हम 12वीं के बाद उन नौकरियों के बारे में बात करते हैं जिनको आप ट्वेल्थ के बाद भी तैयारी कर सकते हैं और इन नौकरियों को पा सकते हैं |

SSC CHSL

यह वैकेंसी मिनिमम 18 साल और 12वीं पास के लिए होती है, इसमें आपको कई सारे पोस्ट देखने को मिल जाते हैं जो डेस्क जॉब होता है और ऑफिस वाले वर्क होते हैं.

Stenographer

स्टेनोग्राफर भी एक बेहद अच्छी जॉब मानी जाती है जिसको आप केवल 12वीं पास पर ही भर सकते हैं इसके लिए आपको स्टेनो राइटिंग आना जरूरी होता है, और आपको टाइपिंग स्किल भी रखनी होती है, यह पोस्ट लगभग हर राज्य में स्टेट लेवल पर या सेंट्रल गवर्नमेंट की भी जॉब्स आती हैं.

Police

ट्वेल्थ पास पर आपको पुलिस में भी कई सारे जब देखने को मिलते हैं, जैसे स्टेट गवर्नमेंट में आपको कॉन्स्टेबल लेवल पर कई सारे जब देखने को मिलेंगे.

Conclusion

हमें उम्मीद है कि आपको या लेख बेहद लाभदायक लगा होगा और इसलिए का मकसद केवल एक ही है कि आपको यह बताना कि अगर आप 10वीं 12वीं के बाद ही कोई जॉब ढूंढना चाहते हैं और उसके साथ अपनी पढ़ाई भी करना चाहते हैं तो सरकारी नौकरी एक स्टेबल चुनाव होगा, जिसके साथ-साथ आप अपनी पढ़ाई भी कर सकते हैं.

Akash Kumar

I'm Akash Kumar, Persuing Bachelor of Technology In Computer Science.I Have More Than 3 Year Experience Of Writing, Thats Why I Writes Blog On Technology, Money Making and Job Opportunites.

Post a Comment

Previous Post Next Post